Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी 2 पक्षो में चली गोलियां 1 पक्ष के 2 घायल


लोनी 2 पक्षो में चली गोलियां 1 पक्ष के 2 घायल

GhaIabad News
ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरौला गांव में मंगलवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव हुआ और कई राउंड गोलियां चलीं। गोली लगने से एक पक्ष के दो युवक घायल हो गए। युवकों के साथियों ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मौके से पुलिस को गोली के खोखे बरामद हुए है। मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

देखिए वीडियो 👇


अगरौला गांव निवासी जितेंद्र ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे चचेरे भाई देवेंद्र और सुरेंद्र गांव स्थित प्लाट पर पशुओं को चारा डालने आए थे। आरोप है कि तभी गांव के दो युवकों के साथ कार में सवार करीब आठ लोग वहां पहुंचे। कार सवार युवकों ने दोनों भाइयों से गाली गलौज की। विरोध करने पर युवकों ने भाइयों पर फायरिग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर स्वजन और ग्रामीण जग गए। ग्रामीणों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों में पथराव और कई राउंड फायरिग हुई। इस दौरान एक पक्ष के दो युवक जितेंद्र निवासी खानपुर जप्ती और रोहित निवासी गांव पाबला जिला बागपत को गोली लग गई। जिसपर युवकों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। 

ट्रानिका सिटी थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तीन राउंड फायरिग होने की जानकारी मिली है। एक पक्ष के दो युवक गोली लगने से घायल हुए है। मामले में एक पक्ष देवेंद्र ने जितेंद्र निवासी खानपुर जप्ती, रोहित निवासी पाबला बागपत, भोला, मदन निवासी अगरौला समेत पांच अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि दूसरे पक्ष और घायल युवक जितेंद्र के पिता तेज सिंह ने देवेंद्र, सुरेंद्र, जितेंद्र निवासी अगरौला समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close