लोनी | फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव। गृहकलेश के चलते आत्महत्या की आशंका
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
बॉर्डर थाना क्षेत्र के उत्तरांचल विहार कॉलोनी में शनिवार सुबह नवविवाहिता का शव पंखे पर लटका मिला। गृहक्लेश के चलते नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। उसकी करीब एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा उसके मायके वालों को सूचना दे दी है।
मूल रुप से ग्राम बीरपुर थाना आयन जिला हाथरस निवासी रश्मि 23 पुत्री सत्येन्द्र की शादी 26 नवंबर 2020 को लोनी बार्डर थाने की उत्तरांचल विहार कॉलोनी निवासी अंकुर राणा के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। शनिवार सुबह 10 बजे रश्मि ने दुपटटे का फंदा गले में लगा लिया तथा छत में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना को अंजाम देने से पहले रश्मि ने अपने 15 वर्षीय देवर को कुछ सामान लाने के बहाने बाजार भेज दिया था। कुछ देर बाद वह वापस लौटा तो उसने शव पंखे से लटका देख पडोसियों एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बॉर्डर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मृतका के पिता सत्येंद्र निवासी ग्राम वीरपुर जिला हाथरस को मामले की सूचना दी गई है स्वजन की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।