लोनी | समाधान दिवस पर 61 समस्याओ में 7 का मौके पर निस्तारण, बाकी को भौतिक सत्यापन के निर्देश।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
समाधान दिवस डीएम एसएसपी ने सुनी समस्याएं सुनी
लोनी। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को डीएम राकेश कुमार एवं एसएसपी पवन कुमार ने क्षेत्रवासियोें की समस्याएं सुनी। क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों के सामने कुल 61 समस्याएं रखीं। जिनमें से सात का मौके पर ही निस्तारण हो गया। जबकि अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं।
समाधान दिवस में नगर पालिका की सर्वाधिक 15, पुलिस की 13, राजस्व नौ, विद्युत व समाज कल्याण विभाग की छह-छह, डूडा की तीन, चिकित्सा विभाग की दो तथा प्रदूूषण, जलनिगम, खनन, डीआईओएस व वन विभाग की एक एक समस्याएं आईं।