लोनी नगर पालिका कार्यालय पर नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन
Ghaziabad News
लोनी नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 खुशी वाटिका कालोनी में हुए जलभराव और विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने सोमवार दोपहर लोनी नगर पालिका कार्यालय पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि भीड़ को देख नगर पालिका कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय के गेट को बंद कर दिया। लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पानी निकासी कराने की मांग की। तहसीलदार शिव नरेश सिंह ने लोगों को जल्द ही पंप सेट लगाने का आश्वासन दिया है।
बरसात के चलते शहर की खुशी वाटिका कालोनी में जल निकासी की समुचित सुविधा न होने के चलते तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। लोगों की शिकायत पर नगर पालिका द्वारा एक पंप सेट लगाकर पानी की निकासी कराई जा रही है, लेकिन एक पंप सेट ऊंट के मुंह में जीरे के समान प्रतीत हो रहा है। समस्या से निजात न मिलने पर कालोनी से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष सोमवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचे।
लोगों ने नगर पालिका अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने तहसीलदार से पानी निकासी के लिए और पंपसेट लगवाने की मांग की। जिसपर तहसीलदार ने लोगों को जल्द पंप सेट लगवाने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके लोग पंप सेट लगाए जाने तक कार्यालय परिसर में बैठे रहे।
स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि कालोनी में दूसरी कालोनियों का पानी एकत्र होता है। जलभराव के चलते बीमारियों के फैलने की आशंका है। बीमारी से बचाव के लिए अधिकारियों को जल निकासी और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने की व्यवस्था करानी चाहिए।
कृष्ण कुमार ने बताया कि जलभराव के चलते पिछले 15 दिन से लाइट नहीं है। जिससे दैनिक कार्य करने में परेशानी हो रही है। घरों में पानी भरने के चलते लोग छतों पर रहने का विवश है। अधिकारियों को समस्या का समाधान कराना चाहिए।
