Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में आठ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर बरसाई गोलियां।


लोनी में आठ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर बरसाई गोलियां

लोनी में आठ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर बरसाई गोलियां। जनपद के अंतर्गत लोनी क्षेत्र की थाना ट्रॉनिका सिटी अंतर्गत पचायरा गांव में कार और बाइक सवार आठ बदमाशों ने बृहस्पतिवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर दिनेश की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने डीलर को 6 गोलियां मारी और चार राउंड हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मृतक के परिजनों पांच घंटे तक हंगामा किया और पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। पुलिस के अनुसार हत्या रंजिश में की गई है। एक महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलीं थी।

वीर सिंह परिवार के साथ लोनी के अंतर्गत अगरोला गांव में रहते हैं। उनका बेटा दिनेश (45) पचायरा गांव में वीर सिटी नाम से बसी कॉलोनी में प्लाट काट रहे थे। दिनेश का पचायरा गांव में आफिस है। बृहस्पतिवार को वह बाइक से ऑफिस सेे घर वापस आ रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार एक कार और बाइक पर सवार करीब 8 बदमाशों ने उन्हें पचायरा गांव के रास्ते में घेर लिया। बदमाश ने अपनी कार से दिनेश की बाइक पर टक्कर मार दी, जिससे दिनेश गिर गए। इस दौरान बाइक और कार से करीब 8 बदमाश उतरे और दिनेश पर गोलियों की बौछार कर दी। दिनेश ने हेलमेट पहन रखा था, बदमाश ने हेलमेट पर गोली मारी। गोली हेलमेट को तोड़ती हुई दिनेश के सिर में जा लगी। इस दौरान दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पुश्ता की तरफ फरार हो गए। 
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों और परिजनों ने पांच घंटे तक पुलिस को शव को उठाने नहीं दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा देने की मांग करने लगे। 

क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर के आश्वासन के बाद परिजन मानें और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मामला एक महा पुराना विवाद से जुड़ा लग रहा है।
close