Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ऑनलाइन बेचते थे लग्जरी कार फिर पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर छीन लेते थे | लोनी पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह।


ऑनलाइन बेचते थे लग्जरी कार फिर पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर छीन लेते थे | लोनी पुलिस के चढ़ा गिरोह हत्थे।

Ghaziabad News
लोनी । प्रमोद गर्ग
लोनी पुलिस ने अंर्तराज्जीय शातिर धोखाधड़ी करने वाले ऑनलाइन OLX के माध्यम से कीमती गाड़ियां दिखाकर बेंचने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है। ठगी गई नगदी दो क्रेटा व ‌स्विप्ट,कार क्रेडिट कार्ड चेक बुक लेपटाप आदि ठगी करने के तमाम उपकरण बरामद किए है। लोनी पुलिस की यह बड़ी सफलता है जो घटना का चौबीस घंटे में खुलासा कर दिया है।

क्षेत्राधिकारी अतुल सोनकर ने बताया कि जम्मू काशमीर के रहने वाले लतीफ अहमद पुत्र बसीर अहमद ने नौ सितम्बर को लोनी थाने पहुंचकर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह से अपनी आप बीती सुनाई लतीफ ने बताया कि OLX के माध्यम से लग्जरी कार दिखाकर कम कीमत पर बेंचने के लिए उस लग्जरी कार को दिखाया। कार पसंद आने पर सेफू उर्फ शोएब उर्फ सैफ अली ने अपना मोबाइल नंबर दिया। कार खरीदने के


लिए लतीफ ने सेफू से बात की कई लाख की कार को मात्र दो लाख 80 हजार में देने का सौदा पक्का कर दिया। लेकिन ठगों ने दिल्ली एनसीआर इलाके की लोनी में बुलाया। लतीफ का कहना है कि पहले तो कुछ शंका हुई लेकिन दुबारा बात होने पर विश्वास हुआ तो कशमीर से तीन लोग लोनी आ गए जब उनसे मुलाकात हुई तो एक शातिर ने मुझसे बातचीत की इतने में चार लोग पुलिस की वर्दी में आकर डराने लगे और धमकाकर 2 लाख 80 हजार रुपए जबरन ले लिए। 
थाना प्रभारी ने लतीफ की शिकायत पर धोखाधड़ी के अलावा कई गंभीर धाराओं में पांचो के विरुध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस की कई टीमें ठगों को गिरफ्तार करने के लिए लगा दीं। पुलिस टीम ने तकनीकी प्रक्रिया के माध्यम से पांचों का पता लगा लिया। शुक्रवार 9: 30 बजे जैसे ही पुलिस को सुराग लगा तो थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह मय टीम उप निरीक्षक शिव भूषण दी‌क्षित, उपनिरीक्षक संजीव यादव, विक्रम सिंह, कांस्टेविल सतीश कुमार व ओमप्रकाश के साथ निठौरा अंडर पास बंथला पहुंचकर घेराबंदी कर दी और पांचो शातिर ठगों को धर दबोचा। उनकी जामा तलाशी में ठगी गई दो लाख 80 हजार की नगदी एवं दो स्विप्ट एवं क्रेटा कार व क्रेडिट डेविट, चेक बुक एवं ड्राइविंग लाइसेंस तथा लेपटाप बरामद हुआ। 

पुलिस की कड़ी पूूछताछ में पांचो आरोपी सैफू उर्फ शोएब उर्फ सैफ अली पुत्र इश्तकबाल, राजा पुत्र प्यारु उर्फ प्यार मोहम्मद, जियाउल उर्फ जाहुल पुत्र फरियाद, अभिषेक पुत्र भानुप्रताप सिंह निवासी ग्राम पावी सादक पुर तथा फखरुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी आजाद पुर दिल्ली ने बताया कि षणयंत्र के तहत ओ एल एक्स एप्स के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को कीमती लग्जरी कारें ‌कम कीमत पर दिखाकर लोगों को भ्रमित कर दिल्ली एनसीआर इलाकों में बुलाकर फर्जी पुलिस की बर्दी पहन धोखधडी से मोटी रकम ठग लेते हें लेकिन लोनी पुलिस ने हमारे कारनामों को उजागर कर दिया। पुलिस ने पांचों शातिर आरोपियों को जेल भेजा दिया है।
close