Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में मोबाइल चोर गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार।


लोनी में मोबाइल चोर गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार।

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी। पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 15 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी चलते वाहन सवारों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे।

     लोनी बार्डर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार त्यागी ने बताया कि शुक्रवार रात बेहटा पुलिया के पास से मोबाइल लूट/चोर गिरोह के आसिफ, नासिर व आकाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 13 मोबाइल जब्त किए हैं। 
उन्होंने बताया कि आरोपी बेहटा हाजीपुर की मौलाना आजाद व तिलकराम कॉलोनी के रहने वाले हैं। वे राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। जबकि लोनी बार्डर थाने के जौहरीपुर रोड पर शुक्रवार रात जोगिन्द्र से मोबाइल लूटकर भाग रहे आरोपी बाइक सवार बदमाश अब्बास पुत्र जाफर निवासी गोकलपुरी दिल्ली को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से मोबाइल बरामद हो गया है।
close