लोनी में बिजली समस्या को लेकर लोगो मे किया सड़क जाम।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी। जवाहर नगर कॉलोनी के लोगों ने बिजली समस्या को लेकर दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर आधे घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया। कॉलोनी की लाइट शुक्रवार शाम 5:00 बजे से गायब है। आरोप है कि ओवरलोडिंग के कारण आए दिन उनका विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक जाता है। जिसके कारण उन्हें बिजली की किल्लत झेलनी पड़ती है। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
जवाहर नगर कॉलोनी के सैकड़ों लोग शनिवार शाम करीब 7:00 बजे कॉलोनी के सामने दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर पहुंचे और सड़क जाम कर विद्युत निगम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आरोप था कि उनकी कॉलोनी का 400 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर शुक्रवार शाम 5:00 बजे से खराब है। जिसकी शिकायत कॉलोनी के लोगों ने विद्युत अधिकारियों से की थी। शनिवार सुबह से ही लाइनमैन ट्रांसफार्मर को चालू करने का प्रयास कर रहा है लेकिन हर बार ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाता है। कलोनी वासी दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा कर समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे थे।
करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने कॉलोनी वासियों को समझा-बुझाकर जाम तो खुलवा दिया लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। कॉलोनी वासियों का आरोप था कि विद्युत निगम का अवर अभियंता अपना सरकारी फोन बंद रखता है और अगर कॉलोनी के लोग उसके पर्सनल नंबर पर संपर्क करते हैं तो वह लोगों के साथ अभद्रता करता है। कॉलोनी वासियों ने अवर अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही एवं कॉलोनी में नया ट्रांसफार्मर लगवा कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।