Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

प्रोपर्टी के लिए दो सगे भाइयों ने की छोटे भाई की हत्या, गिरफ्तार।


Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
जनपद गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के खैरातीनगर में प्रापर्टी विवाद में दो बड़े भाइयों ने मिलकर छोटे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। मामले में मृतक की पत्नी ने दो जेठ समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी है।

थाना क्षेत्र लाल क्वार्टर स्थित खैरातीनगर में अंजेब अली (34) पत्नी फराह व दो बच्चों के साथ रहते थे। वह एक गैस एजेंसी में सिलेंडर डिलीवरी करते थे। अंजेब अली के मकान में बड़ा भाई अहसान भी अपने परिवार के साथ रहता है। दूसरा आरोपित बड़ा भाई सुंदर उर्फ जाने आलम अलग मकान में रहता है। मकान के बंटवारे को लेकर तीनों भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। स्वजन का आरोप है कि आरोपित दोनों भाई अंजेब अली के हिस्से को भी कब्जाना
प्रोपर्टी के लिए दो सगे भाइयों ने की छोटे भाई की हत्या, गिरफ्तार।

चाहते थे। जिसको लेकर आए दिन तीनों भाइयों के बीच झगड़ा होता था। इसी झगड़े में अंजेब अली ने शुक्रवार को अहसान की बिजली काट दी। इसको लेकर अंजेब अली और अहसान के बीच झगड़ा हुआ। इसी बीच जाने आलम भी वहां आ गया और दोनों भाइयों ने मिलकर अंजेब की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अंजेब अली जान बचाने के लिए भागे तो लेकर लड़खड़ाकर नाले में गिर गए। वहां भी आरोपित भाइयों ने उनपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने उनकी मदद नहीं की बल्कि मौके की वीडियो बनाने में लगे रहे।

पुलिस करती कार्रवाई तो नहीं जाती अंजेब की जान अंजेब की पत्नी फराह ने हाल में ही पति व परिवार की जान को जेठों से खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और विजयनगर पुलिस, एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी थी। लेकिन पुलिस ने उनकी मदद नहीं की।
close