Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कोर्पियो कार लूटने वाले 2 गिरफ्तार।


टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कोर्पियो कार लूटने वाले 2 गिरफ्तार।

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
जनपद गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने टेस्ट ड्राइव के बहाने कार सेल-परचेज के दफ्तरों से स्कार्पियो कार लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने फरीदाबाद से लूटी गई स्कार्पियो कार, दो तमंचे, कारतूस व सिहानी गेट थाना क्षेत्र से लूटी गई कार की नंबर प्लेट बरामद की हैं। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह मौज-मस्ती के लिए कार लूटते हैं और उनके निशाने पर केवल स्कार्पियो कार ही होती है।

थाना प्रभारी सिहानी गेट, देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि पकड़े गए आरोपित बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी सचिन व अरविद हैं। जबकि इनका एक साथी दीपक अभी फरार है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह कार से सेल-परचेज करने वालों के यहां जाते हैं और स्कार्पियो कार खरीदने की बात कर टेस्ट ड्राइव के बहाने कर्मचारी को साथ लेकर निकल जाते हैं। रास्ते में कर्मचारी से कार लूटकर वह फरार हो जाते हैं। बदमाशों से बरामद कार फरीदाबाद के सेक्टर सात थाना क्षेत्र से लूटी गई थी।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बदमाश कार लूटने के बाद मौज-मस्ती करते हैं। कार उनकी होती थी जबकि कार में ईंधन व अन्य खर्च दोस्त उठाते थे। कुछ दिन चलाने के बाद कार को कहीं छोड़ देते हैं। सचिन व अरविद ग्रेजुएट हैं और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। तैयारी के दौरान ही उन्होंने कार लूट की साजिश रची।

सिहानी गेट थाना क्षेत्र के न्यू आर्यनगर चौराहे पर कुलदीप ठाकुर के कार सेल-परचेज के दफ्तर पर दोनों बदमाश पहुंचे और स्कार्पियो कार पसंद कर टेस्ट ड्राइव पर लेकर गए। उनके साथ कुलदीप का कर्मचारी मन्नू भी साथ था। बदमाशों ने कार लूटकर मन्नू को हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए थे। कुछ दिन कार चलाने के बाद आरोपितों ने उसे बुलंदशहर के अनूपशहर में फतेहपुर के पास छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने कार बरामद की थी।
close