Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की मासिक मीटिंग को देखकर हुए महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी गदगद


मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की मासिक मीटिंग को देखकर हुए महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी गदगद

Ghaziabad News
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिला एवं महानगर अध्यक्ष ने मासिक मीटिंग में दिखाई सैकड़ों की तादात में पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाकर अपनी ताकत व मासिक मीटिंग को देखकर हुए गदगद।

महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने अनीस अली और रविंदर यादव की तारीफ इन जैसे नौजवानों को समाजवादी पार्टी में आगे भी मजबूत स्थान दिया जाएगा।
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की मासिक मीटिंग को देखकर हुए महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी गदगद


आज समाजवादी पार्टी आरडीसी गाजियाबाद कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिला एवं महानगर अध्यक्ष के द्वारा मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष श्री राहुल चौधरी जी ने की समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड मासिक मीटिंग में मासिक मीटिंग के प्रभारी श्री आनंद चौधरी जिला पंचायत सदस्य एवं मुरादनगर विधानसभा अध्यक्ष श्री विकास यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अबरार अल्वी अधिवक्ता सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश यादव पूर्व लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष श्री दिनेश गुर्जर एवं कार्यक्रम के आयोजक संयोजक जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड अनीस अली महानगर अध्यक्ष यूथ बिग्रेड रविंदर यादव रहे मासिक मीटिंग में विशेष रुप से कई बातों पर जोर रहा जिसमें एक बुथ पर चार युथ जोड़ने का ऐलान किया गया एवं आगामी विधानसभा 2022 चुनाव की तैयारियों को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई इस दौरान कई युवाओं ने सपा का भी दामन थामा।

मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष अनीस अली ने कहा कि नौजवान ही सपा के वफादार कार्यकरता है और यही भविष्य के नेता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा नौजवानों का सम्मान दिया है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। यूपी में जब जब सपा की सरकार बनती है नौजवानों के हित सर्वोपरि होते हैं लिहाजा युवाओं को भी आगामी चुनाव के लिए अभी से कमर कस लेनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि पूरे जिले के अंदर हमारी टीम पूरे जिले के हर बूथ पर हमारे कार्यकर्ता की मॉनिटरिंग कर रही हैं हमारे कार्यकर्ता उन सभी लोगों का नाम फिर से वोटर लिस्ट में जुड़ वाएंगे जिनका बीजेपी के लोगों ने वोट कटवा दी हैं।

महानगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड रविंदर यादव ने कहा कि नौजवान आज से ही गांव गांव जाकर गरीबों बेरोजगारों छात्रों नौजवानों की समस्याओं को अपने अपने स्तर से हल करें। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिला एवं महानगर के पदाधिकारी पूरे जिले में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में तुरंत लग जाए।

उन्होंने बताया कि गाजियाबाद की पांचों विधानसभाओं में हर बूथ पर लगभग 300 समाजवादी विचारधारा के लोगों की भारतीय जनता पार्टी के लोग वोट कटवा रहे हैं और उन्हें दूसरे बूथ पर ट्रांसफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस साजिश को नाकाम करने के लिए हम हर बूथ पर युथ अभियान चलाएंगे।

समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बचे हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में अब उतर चुकी हैं समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव आ रहे हैं के नारे के साथ सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला एवं महानगर के सभी पदाधिकारी समाजवादी पार्टी के अलग-अलग अभियान चलाकर पार्टी पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करें। 

समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड की मीटिंग को देखकर  राहुल चौधरी ने जिला अध्यक्ष अनीस अली एवं महानगर अध्यक्ष रविंदर यादव की स्पेशल रूप से पीठ थपथपाई और उन्होंने कहा कि इस प्रकार अगर यूथ बिग्रेड काम करती रहेगी तो निश्चित रूप से 2022 में सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी समाजवादी पार्टी हर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना और जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है या गलत है उसको दुरुस्त करना ही पूरे युथ का हर बूथ पर काम है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जानबूझकर समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों की वोट कटवा रहे हैं या फिर एक परिवार के 2 वोटों को दूसरे बूथ पर और 2 वोटों को दूसरे बूथ पर करा रहे हैं श्री राहुल चौधरी ने बताया कि समाजवादी युथ के अन्य फ्रंटल संगठन भी जल्दी ही मासिक मीटिंग करेंगे एवं अपने-अपने संगठनों की यात्राएं निकालेंगे और सभी नौजवानों को पार्टी से जोड़ने और बेरोजगारी महंगाई समेत कई मुद्दों के जरिए बीजेपी सरकार को घेरने का काम करेंगे 

समाजवादी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की मासिक मीटिंग में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड अनीस अली, महानगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड रविंद्र यादव, पूर्व लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी राहुल चौधरी, आनंद चौधरी, विकास यादव, रमेश यादव, डॉ अबरार अल्वी, गुल्लू प्रधान, जावेद खान, जुनैद, इरफान, इमरान, विवेक त्यागी, संदीप यादव, जाहिद मलिक, मेनपाल, वाहिद, रियाजुद्दीन, जाकिर, अंकित त्यागी, जियाउल हक, दीपक कुमार, सुनील कुमार, विकास यादव, विनोद यादव, हिमांशु यादव, संदीप सैनी, विपुल पाल, रमेश, फारुख चौधरी, सोनू शर्मा, राहुल पंडित, अरुण चौधरी, रामकुमार सिंह सचिन कुमार इंद्रजीत गोयल शहजाद मलिक मोहम्मद रिजवान मनोज कुमार अंकुर त्यागी मौसम अली गजेंद्र यादव रोहित यादव ऋषि कांत कटारिया पुलिस शर्मा पिंटू कुमार अमित यादव आजम खान अखिलेश कुमार प्रदीप कुमार प्रवेश शर्मा चंदन झा आशुतोष चौधरी अरशद कुरैशी मोहित यादव रोहित चौधरी कपिल शर्मा दीपक चौधरी मोनू सिंह चौहान नईम कुरैशी रोहताश यादव निशांत पार्क सलमान खान कन्हैया दिवाकर इरफान आकाश ठाकुर नितेश चौधरी नकुल शर्मा विपिन बाल्मीकि इत्यादि लोग शामिल रहे।
close