लोनी में पुलिस से अभद्रता | 3 नामजद 20 अज्ञात पर केस दर्ज।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
देश की राजधानी दिल्ली से सटी थाना लोनी बार्डर क्षेत्र की लक्ष्मी गार्डन कालोनी में सोमवार दोपहर पानी की निकासी को लेकर लोगों में विवाद हो गया। आरोप है कि सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ लोगों ने अभद्रता कर नेमप्लेट तोड़ दी। पुलिसकर्मी ने मामले में तीन नामजद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
लक्ष्मी गार्डन कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि गली में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते नाली पर रोक लगी हुई है। दो दिन से हो रही बरसात से पानी गली में भर रहा था। लोगों ने नाली में लगी रोक हटाने का प्रयास किया। जिस पर आपस में विवाद हो गया। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर माम
ले की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पीवीआर पर तैनात पुलिसकर्मी बिबलिस मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया।
आरोप है कि इस दौरान अक्षय, रविद्र और पप्पू ने उनसे अभद्रता कर नेम प्लेट तोड़ दी। उन्होंने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। जिस पर आरोपित मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी का कहना है कि पुलिसकर्मी की शिकायत पर तीन नामजद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।