Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

शव को रख रोड जाम का प्रयास | लोनी पुलिस ने दिखाई मानवता।


Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कालोनी में दो दिन पूर्व हुई सुनार की हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे नाराज लोगों ने शनिवार को शव दिल्ली सहारनपुर रोड पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने लोगों को लक्ष्मी गार्डन कालोनी में रोककर शांत कर दिया। अधिकारियों ने मृतक के स्वजन को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि पूजा कालोनी के राम कुमार वर्मा बृहस्पतिवार दोपहर बेटे और बेटी के साथ अपनी दुकान परी ज्वेलर्स में बैठे थे। करीब तीन बजे ग्राहक बनकर आए तीन बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद एकत्र हुए लोग उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर गए थे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
दो दिन बीतने के बावजूद पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिससे लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी थी। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद उनका शव पुलिस ने स्वजन के सुपुर्द कर दिया। गुस्साए लोग शव लेकर दिल्ली सहारनपुर रोड पर जाम लगाने के लिए चल दिए। 

लोनी पुलिस ने दिखाई मानवता।

जानकारी मिलने पर थाना लोनी बॉर्डर प्रभारी राजेंद्र कुमार त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया, इसके बाद थाना प्रभारी महोदय ने खुद व थाना लोनी बॉर्डर पर तैनात सिपाही सोविंद्र ने साथ मिलकर अर्थी को कंधा दिया और मृतक का अंतिम संस्कार कराया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर वारदात से पर्दाफाश किया जाएगा।
close