Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मेरठ समेत कई बड़े स्टेशनो को बम से उड़ाने की धमकी | सभी स्टेशन हाई अलर्ट।


मेरठ समेत कई बड़े स्टेशनो को बम से उड़ाने की धमकी | सभी स्टेशन हाई अलर्ट।

Ghaziabad News
छठ पर्व पर मेरठ के स्टेशन मास्टर को यूपी के कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से रेल पुलिस में हड़कंप मच गया है। पत्र के बारे में रेल कंट्रोल रूम से सभी स्टेशनों को सूचना देकर हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। इसके बाद गाजियाबाद जंक्शन पर भी रेल पुलिस की मुस्तैदी बढ़ गई है। मंगलवार रात जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर स्टेशन परिसर और ट्रेनों में मेटल डिटेक्टर के साथ चेकिंग की।

हापुड़ में भी मिला था ऐसा ही पत्र दीवाली से ठीक पहले हापुड़ के स्टेशन मास्टर को भी इसी तरह का एक पत्र मिला था, जिसमें कई स्टेशनों के नाम लिखकर इन्हें उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में हापुड़ के डाक विभाग से रेल पुलिस ने सूचना मागी है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पत्र कहा से पोस्ट किया गया था। अब छठ पर्व के दौरान मेरठ में मंगलवार शाम ऐसा ही पत्र मिलने से एक बार फिर जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट हो गई हैं। मेरठ में स्टेशन मास्टर को मिले पत्र में लिखा है कि मेरठ के साथ गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर व सहारनपुर समेत यूपी के कई स्टेशन और बड़े मंदिरों को जल्द ही बम से उड़ा देंगे। यह पत्र रजिस्टर्ड डाक से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से भेजा गया है।
जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि रात में स्टेशन की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान लगा दिए हैं। मेटल डिटेक्टर के साथ यात्री व स्टेशन परिसर की लगातार चेकिंग कर रहे हैं। संदिग्ध दिखने वाली हर वस्तु व व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। आरपीएफ के साथ समन्वय से गाजियाबाद समेत स्टेशन परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। सुदेश गुप्ता का कहना है कि रेल इंटेलिजेंस, आइबी और स्थानीय खुफिया इकाई से भी सूचनाएं साझा की जा रही हैं। हर एक सूचना को अलग-अलग स्तर से सत्यापित करा रहे हैं।



प्रति वर्ष मिलती है धमकी
रेल अधिकारियों का कहना है कि प्रति वर्ष त्योहारी सीजन शुरू होने पर गाजियाबाद समेत यूपी के कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलती है। यह धमकी दशहरा से लेकर नए साल तक अलग-अलग माध्यमों से दी जाती है। इस बार पत्र भेजे गए हैं तो वहीं पूर्व में कई बार गाजियाबाद एसएसपी को ईमेल से यह धमकी भेजी गई थी। बावजूद इसके आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन पर सुरक्षा के बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं। जीआरपी सीओ सुरेश गुप्ता का कहना है कि हापुड़ में मिले पत्र को भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में किसी भी सूचना या धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है। धमकी भेजने वाले को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं।
close