Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने की दिशा में विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल का एतिहासिक कदम, नगर पालिका लोनी को नगर निगम बनाने की तैयारी जोरों पर, नगर विकास मंत्री ने दिया है विधायक को आश्वासन, अधिकारियों को दिए जा चुके है आवश्यक कार्यवाही के आदेश।


लोनी विधायक की बदौलत नगर पालिका परिषद, लोनी जल्द बनेगी नगर निगम


दिल्ली के नजदीक उत्तर प्रदेश स्थित एनसीआर के क्षेत्रों की बात होती है तो सभी क्षेत्र जगमग और आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की दृष्टि से संपंन्न नजर आते है वहीं लोनी इसका अपवाद नजर आता है। लोनी की भौगोलिक स्थिति देखे तो दिल्ली और लोनी आपस में जुड़ी हुई है लेकिन राजधानी के निकट होने के बावजूद यहां तक विकास को पहुंचने में लंबा वक्त लग गया। मौजूदा भाजपा की सरकार आने के बाद लोनी में हर क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल रहे है। कई करोड़ों के प्रोजेक्ट्स पूरे हुए है तो कई करोड़ों के प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहा है जिसका फायदा निकट भविष्य में लोनी की जनता को मिलेगा लेकिन इस सकारात्मक बदलाव के पीछे क्षेत्र के स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर का विकासवादी नजरिया और लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने का उनका संकल्प महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी नगर पालिका को नगर निगम बनाने के लिए प्रयासरत है और इस दिशा में सकारात्मक नतीजे दिखने भी शुरू हो गए है। विधायक का मानना है कि लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सबसे पहले देहात के सभी ग्राम सभा को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल कर नगर पालिका को नगर निगम बनाना जरूरी है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के इस सोच को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने भी सराहते हुए मुहिम के समर्थन में अपना प्रस्ताव नगर विकास मंत्री को भेज दिया है और लोनी की जनता के लिए खुशी की बात है कि इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही भी शुरू हो गई है।  

 

लोनी देहात के इन गांवों का होगा सीमा विस्तार, विधायक के प्रस्ताव के बाद सर्वे का काम शुरू।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अक्टुबर माह में नगर विकास मंत्री को लिखे पत्र और लखनऊ प्रवास के दौरान स्वंय नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से भेंट कर लोनी देहात के गांवों के सीमा विस्तार करते हुए उन्हें नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने और नगर पालिका परिषद् लोनी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव दिया था। विधायक ने पत्र में लिखा था कि आपके संज्ञान में लाना है कि लोनी विधानसभा एक घनी आबादी वाला विधानसभा क्षेत्र है। दिल्ली से लोनी की सीमा जुड़ी होने के बावजूद क्षेत्र को विकास के मूलभूत सौपानों से कोसों दूर रखा गया जिस कारणवश लोनी में एक आदर्श विधानसभा बनने के सभी लक्षण होने के बावजूद लोनी का अन्य एनसीआर क्षेत्र के मुकाबले विकास नहीं हो पाया। प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद से लोनी एक आदर्श विधानसभा बनने की ओर अग्रसर है। इस क्रम में लोनी के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से ग्राम सभा बंथला, ग्राम सभा पावी सादकपुर, ग्राम सभा टीला शहबाजपुर, ग्राम सभा अगरोला, ग्राम सभा खानपुर जप्ती, ग्राम सभा सादाबाद दुगरावली, ग्राम सभा इलायचीपुर, ग्राम सभा हकीकतपुर उर्म खुदाबास, ग्राम सभा सिखरानी, ग्राम सभा शरीफुद्दीनपुर जावली, ग्राम सभा अफजलपुर, ग्राम सभा निस्तौली व इन गांवों की जमीन पर बसी काॅलोनियों को सीमा विस्तार करते हुए नगरपालिका परिषद् क्षेत्र लोनी में शामिल किया जाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इन गांवों के आस-पास गांवों की जमीन पर काॅलोनियां कट गई है जिनमें शहरीकरण के लक्षण दिखाई देते है।  साथ ही, माननीय जी, नगर पालिका परिषद्, लोनी पर घनी आबादी, सीमित क्षमता, कम बजट, अधिकारियों, कर्मचारियों आदि अभाव के कारण लोनी एक आदर्श विधानसभा बनने की दौड़ में पिछड़ रही है। इसलिए लोनी के सर्वांगीण विकास और माननीय मुख्यमंत्री जी के विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूरा करने की दृष्टि से नगर पालिका परिषद् लोनी का विस्तार करते हुए इसे नगर निगम में परिवर्तित किया जाना मौजूदा समय की मांग है। विधायक के प्रस्ताव के बाद नगर विकास मंत्री ने विधायक का आश्वस्त करते हुए लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने की दृष्टि से नगर पालिका लोनी को नगर निगम में परिवर्तित करने का आश्वासन दिया था जिसके बाद विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए थे। गांव देहात के क्षेत्रों का पालिका में विस्तार के लिए सर्वे का काम स्थानीय स्तर पर शुरू किया जा चुका है जिससे अनुमान लगाना आसान है कि भविष्य में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के प्रयास के फलस्वरूप नगर पालिका लोनी नगर निगम लोनी में तब्दील होगी।  


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए पालिका को नगर निगम बनाना आवश्यक।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोनी को वर्षो तक जानबूझकर विपक्षी पार्टियों द्वारा विकास से कोसों दूर रखा गया लेकिन मौजूदा सरकार का नजरिया विकासवादी है। इसलिए लोनी में बिजली, सड़क, पानी फ्लाईओवर, पुश्ता, मार्गो का चैड़ीकरण, एलईडी रोड लाईट, निर्माणाधीन हाइटेक अस्पताल, कन्या महाविद्यालय आदि जैसे एतिहासिक कार्य हुए है लेकिन लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने का हमारा संकल्प है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हम कटिबद्ध है और इस दिशा में आदरणीय जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल जी, माननीय सांसद एंव केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी का हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोनी देहात में शहरीकरण के लक्षण के बाद इसका सीमा विस्तार आवश्यक हो गया था और सभी गांवों को नगर पालिका परिषद् में शामिल करने के उपरांत नगर पालिका को नगर निगम बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे है क्योंकि घनी आबादी होने के कारण और पालिका सीमित क्षमता, कम बजट, कर्मचारियों की कमी के कारण लोनी को सुदंर, स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और एक आदर्श विधानसभा बनाने में आ रही दिक्कतों का हमने अध्ययन करने के पश्चात माननीय नगर विकास मंत्री जी को नगर पालिका को नगर निगम और नगर पालिका के क्षेत्र को विस्तार करने के लिए कहा था इस दिशा में माननीय मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया था और मुझे खुशी है कि इस दिशा में सर्वे का कार्य शुरू हो गया है जल्द नगर पालिका का सीमा विस्तार लोनी देहात तक होगा और नगर पालिका नगर निगम कहलाएगी।

close