Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


देखे वीडियो 


लिंग जांच के आरोप में लोनी तिराहा स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर फरीदाबाद की पीएनडीटी की टीम ने सोमवार दोपहर छापेमारी की। इस दौरान दो आरोपियों को टीम ने पकड़ा। टीम ने मौके से अल्ट्रासाउंड की मशीन, 13 हजार रुपये व जरूरी दस्तावेज बरामद किए। कार्रवाई के दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 


आपको यहाँ बता दे कि जनपद गाजियाबाद के लोनी में भ्रूण लिंग जांच का गौरखधंधा तेजी के साथ फल फूल रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद से चिकित्सकों की टीम आए दिन यहां लिंग जांच केंद्रों पर छापे मारकर गौरखधंधे में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है, लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को ऐसे केंद्रों की भनक तक नहीं रहती। गत माह ही बॉर्डर थाना क्षेत्र में कृष्णा नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त फरीदाबाद से आई टीम की कार्यवाही पर हुआ था।

यह भी पढ़े:-लोनी के नर्सिंग होम में भ्रूण बरामद, संचालक गिरफ्तार

हरियाणा फरीदाबाद की पीएनडीटी की टीम ने सोमवार दोपहर पीएनडीटी गाजियाबाद, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल के साथ लोनी तिराहा स्थित साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। फरीदाबाद पूर्व लिंग परीक्षण टीम के नूडल अधिकारी डॉ. हरजेंद्र सिंह ने बताया कि लोनी तिराहा स्थित साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग जांच किए जाने की सूचना पर एक महिला को ग्राहक बनाकर परीक्षण के लिए भेजा गया। करीब एक बजे महिला दलाल राजू के साथ अल्ट्रसाउंड सेंटर में पहुंची। महिला के सेंटर में पहुंचते ही एक युवक ने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच करनी शुरू कर दी। 


इस दौरान टीम ने सेंटर पर छापामार कर परीक्षण करने वाले युवक विवेक निवासी बलराम नगर और दलाल राजू निवासी लक्ष्मी गार्डन को हिरासत में ले लिया। इनके कब्जे से टीम द्वारा महिला को उपलब्ध कराए गए तेरह हजार रुपए, अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य कागजात बरामद हुए। गाजियाबाद पीएनडीटी अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि सेंटर से बरामद अल्ट्रासाउंड मशीन और सेंटर को सील कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

close