गरीबो का राशन ले गए अमीर, अब होगी रिकवरी।
जांच के बाद 4341 राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए है। अब इन कार्ड धारकों को राशन नही मिलेगा। इनमें से कुछ के खिलाफ विधिक कार्यवाही की भी तैयारी की जा रही है। इन कार्ड धारकों से 16247 लोग जुड़े हुए है। अपात्र कार्ड धारकों से लिए गए राशन की रिकवरी करने का विचार चल रहा है-डॉ सीमा, जिला पूर्ति अधिकारी, ग़ाज़ियाबाद।
यह भी पढ़े:-कक्षा 10 और 12 के बोर्ड एक्जाम (board exam) को लेकर बड़ा एलान, यू देने होंगे बच्चो को पेपर
जिले में कुछ अमीर लोग गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे हैं। आपूर्ति विभाग ने जांच के बाद ऐसे ही अपात्र पाए गए 4341 राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। इन कार्ड की यूनिट यानी परिवारों की सदस्यों की संख्या 16247 है कोरोना काल के में महीने मैं दो बार राशन मिलने की वजह से अनेको अपात्र लोगों ने भी कार्ड बनवा लिए थे, इनकी जांच हुई तो पता चला कि घर में कार और 5 किलो गेहूं के लिए लाइन में लगे हुए हैं। संदेह के घेरे में आए 10000 अन्य कार्ड धारक का सत्यापन भी शुरू कर दिया गया है।
डेढ़ हजार के कार्ड मिले डुप्लीकेट 2000 की आय मिली अधिक:-
जांच में पाया गया कि 1616 का डुप्लीकेट है, 363 शहर छोड़कर चले गए हैं, 103 कार्ड धारकों की मृत्यु हो गई है और 2204 कार्ड धारक अपात्र पाए गए। जांच में पाया कि इनके पास बड़ा मकान, कार, एसी और गैस का कनेक्शन पाया गया है। कई सरकारी नौकरी में 40000 की पगार तक ले रहे हैं, लेकिन कार्ड बनवाकर राशन भी ले रहे थे। 55 कार्ड धारको ने जांच का पता चलते ही कार्ड को समर्पण कर दिया। पूर्ति विभाग द्वारा करीब जिले में 42000 ऐसे राशन कार्ड धारकों की जांच भी तेजी से कर दी गई है, जो 7 महीने के भीतर राशन लेने नहीं पहुंचे हैं।
अब नहीं मिलेगा निशुल्क राशन:-
कोविड के चलते अप्रैल से हर महीने दो बार बंटने वाला राशन अब एक बार ही मिलेगा। शासन स्तर से प्रति यूनिट मिलने वाले 5 किलो निशुल्क चावल 1 किलो चना वितरण फिलहाल बंद कर दिया गया है। नवंबर माह का राशन 7 दिसंबर तक वितरित होगा। इसके बाद इस महीने केवल गेहूं का ही वितरण होगा।
अब कहीं से भी ले सकते हैं राशन:-
शासन ने पोर्टेबिलिटी योजना को बहाल कर दिया है। प्रदेश के किसी भी जिले में जा कर राशन कार्ड धारक महीने का राशन ले सकता है। साथ ही देश के 16 राज्यों में जाकर जिले का कार्ड धारक राशन ले सकता है।
जिले में है सवा चार लाख राशन कार्ड:-
जिले में कुल 427905 राशन कार्ड है इसमें से 8495 अंतोदय कार्ड धारक हैं। नगरीय क्षेत्र में तीन लाख और ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख सामान्य कार्ड है। 2489 नगरी और 6000 अंतोदय कार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में है।573 राशन की दुकानें हैं।
