भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने बन्थला के सभी बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करी।
आज भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने ग्राम बन्थला के सभी बूथों पर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतिम अवसर की समीक्षा। ग्राम बन्थला के सभी 432, 433, 434, 435, 436 के बूथ अध्यक्षो के साथ 25 फार्म भरवाए।
इस अवसर पर सभी बूथ अध्यक्ष पवन राणा, अशवनी चौधरी, अतुल पंडित, नरेंद्र डबास, राजेन्द्र ठाकुर सभी ने अपने अपने बूथ पर फार्म भरवाए और ज्यादा से ज्यादा नये वोट बनवाने का संकल्प लिया ताकि फिर से 2022 का मिशन जीत का लक्ष्य लिया और पोलिंग सेंटर पर पहुँचकर बी एल ओ को सहयोग किया।