पार्षद तेजपाल राणा ने दिया समस्या हल करने का आश्वासन।
कैम्प कार्यलय में आये लोगो की समस्या सुनते पार्षद तेजपाल राणा |
निगम के वार्ड नंबर 64 गरिमा गार्डन में स्थित पार्षद तेजपाल राणा का कैम्प कार्यलय, जिसमें दिनांक 12 दिसम्बर 2020 को ग्राम पसोंडा से कुछ लोग अपनी समस्या लेकर आये। उनकी समस्या सुनने के बाद पार्षद तेजपाल राणा में उनके कार्य करवाने के लिए उनको आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अमर चौधरी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष पीएमजेकेवाई, मौलाना मुस्तकीम मदरसा मौसम विहार, चरण सिंह, अशोक, हाजी रहीमुद्दीन, आसिफ अंसारी, आदि मुख्य लोग वहां उपस्थित रहे। वहां पर आए कुछ लोगों ने बताया कि वह दूसरे वार्ड से आए हैं। वार्ड का पार्षद हमारी बिल्कुल नहीं सुनता, ना ही हमारे वार्ड में वार्ड 64 के बराबर विकास कार्य हुए हैं, जिसके कारण हमें पार्षद तेजपाल राणा जी के यहां अपनी समस्याओं को लेकर आना पड़ा। पार्षद जी ने हमें आश्वासन दिया है कि हमारी समस्या का समाधान जरूर करेंगे।
पार्षद तेजपाल राणा ने बताया कि जहां तक मेरा क्षेत्र है वहां मैं पूर्ण रूप से कार्य कराने में सक्षम इसके अलावा जहां मेरा क्षेत्र नहीं है वहां मैं विकास कार्य कराने के लिए निगम के उच्च अधिकारियों से वार्ता करूंगा