Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

गाजीपुर शहनाई मैरिज निषाद पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष काम मंडल सम्मान समारोह

गाजीपुर शहनाई मैरिज निषाद पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष काम मंडल सम्मान समारोह


गाजीपुर शहनाई मैरिज निषाद पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष काम मंडल सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सहयोगी मछंदर नाथ गुरु गोरखनाथ संत कबीर तथागत गौतम बुद्ध की पावन धरती पर जन्मे डॉक्टर संजय कुमार निषाद चेन्नई के पांडिचेरी में विश्व मछुआ दिवस के अवसर पर उन्हें पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफिसर मैन की उपाधि दिया गया। पूरे भारत में समाज के नेता के रूप में इस उपाधि से नवाजे जाने पर निषाद पार्टी के युवा कार्यकर्ता मनीष कुमार चौधरी प्रांतीय अध्यक्ष निषाद दिलीप जिला अध्यक्ष अनिल निषाद प्रदेश सचिव शिव वचन निषाद आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं निषाद समाज द्वारा प्रथम गाजीपुर आगमन पर डॉक्टर संजय कुमार निषाद का भारी जन सैलाब के साथ स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम माल्यार्पण कर, अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। 

यह भी पढ़े:-गहमर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया 70 साल तक सभी पार्टियों ने हमारे समुदाय से वोट लिया है, लेकिन किसी ने निषाद राज के किले में ₹1 भी खर्च नहीं किया, भारतीय जनता पार्टी के मोदी जी, अमित शाह, जेपी नड्डा जी और योगी जी का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में किए गए वादे निषाद राज और राम जी के गले मिलते हुए मूर्ति स्थापना श्रृंगवेरपुर धाम में की जाएगी और उसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाएगा साथ ही सरकार में महाराजा गुहराज निषाद और राम जी की गले मिलते प्रतिमाह पर करोड़ों रुपए और 10 एकड़ में निषाद राज पार्क के लिए कुल मिलाकर 25 करोड़ की घोषणा की गई है। इसलिए हमारा समुदाय आभारी है। 


निषाद पार्टी की मांग है कि निषाद राज से 4 दिन बड़े चैत्र शुल्क पंचमी को उनका जन्म हुआ था था, निषादराज पंचमी की छुट्टी उन्हें बहाल की जाए और राम की अयोध्या मैं जितनी ऊंची नीची लग रही है उतनी ऊंची मूर्ति श्रृंगवेरपुर धाम पर भी लगाई जाए। इसके लिए जल्द मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलाकात करेंगे। उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अगर कार्यकर्ता बूथ लेवल पर मौजूद करेगा तो जीत पक्की होगी और पूर्ण रूप से निषाद पार्टी की भूमिका अहम होगी इसी मंत्र के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया।

close