गहमर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में लड़की के पिता की तहरीर पर गहमर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी लड़की के पिता ने तहरीर में लिखा है कि गत 30 तारीख की शाम को उनकी 15 वर्षीय लड़की खेत जाने के लिए कह कर गई परंतु काफी देर तक नहीं लौटी, जिसके कारण उसके परिवार जनों ने उसकी काफी खोजबीन की। युवती के नहीं मिलने पर उसके पिता ने आसपास और अपनी रिश्तेदारी में लड़की की खोज खबर ली, परंतु वहां पर भी कोई सुराग नही मिला। इसी दौरान उनके विश्वसनीय लोगो द्वारा यह जानकारी मिली की गांव का ही अजीत यादव नामक व्यक्ति उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है। जिस के संबंध में लड़की के पिता ने थाना गहमर मैं हस्तलिखित तहरीर दी जिसकी एवज में थानाध्यक्ष महोदय दिलीप कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अवगत कराया कि इस विषय की जांच की जा रही है।
