रिहायशी इलाकों में oyo होटल चलने पर प्रदर्शन
साहिबाबाद : वसुंधरा सेक्टर-एक स्थित ब्लू बर्ड होटल में गुजराती युवक के शव मिलने की घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने आवासीय मकानों में oyo होटल चलने पर आपत्ति जाहिर की। इसकी आवास विकास परिषद और पुलिस से शिकायत की।
यह भी पढ़े:-कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा शनिवार को मंडौला गांव में होगी महापंचायत
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को होटल के कमरे में गुजरात के रहने वाले 30 वर्षीय पिकल का शव मिला था। इसके पहले अगस्त में मेरठ निवासी 24 वर्षीय विशाल का पास में ही स्थित गोल्डन शूटिएस होटल के कमरे में शव मिला था। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आवासीय मकानों में होटल चलना गलत है। इन्हें तत्काल बंद करना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने होटल और इंदिरापुरम थाना के सामने प्रदर्शन किया है। इस दौरान ट्रांस हिडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, आरपी घिडियाल, जेपी सिंह, वाइपी जोहरी, रवि राणा, बीएस बघेल आदि मौजूद रहे। वहीं, इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि होटलों में गलत गतिविधियों की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नजर रख रही है।
घर व फ्लैट बन गए होटल: ट्रांस हिडन में भू-उपयोग बदले बिना आवासीय प्लाटों पर बने तमाम घर और फ्लैट होटल में तब्दील हो गए हैं। अब भी यह सिलसिला जारी है। एक के बाद एक फ्लैट व घर होटल बनते जा रहे हैं। इनके आसपास रहने वाले लोग को दिक्कत हो रही है। इन होटलों की स्थानीय निवासी लगातार शिकायतें कर रहे हैं। प्रदर्शन हो चुके हैं। मुख्यमंत्री तक शिकायत हुई, लेकिन इन पर अंकुश नहीं लग रहा है।
उठ रहे सवाल:
होटल के रूप में तब्दील हुए रिहायशी फ्लैटों में अनैतिक कार्यों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। लोग इनमें होने वाली गतिविधियों को संदिग्ध बता रहे हैं। इस संबंध में तथ्य भी पेश कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि इन होटलों के सामने स्थानीय व आसपास के जिलों की मोटरसाइकिलें व कारें खड़ी रहती हैं। रात में होटलों में शराब की बोतलें लेकर जाते युवक दिखते हैं। इससे साफ पता चलता है कि होटल में कौन सा काम हो रहा है, लेकिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इसका संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इससे उन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
