मिशन 2022 के लिए जाटव महासभा ने लोनी विधायक को पूर्ण समर्थन का किया ऐलान।
सन्नी कुमार मित्रा: जो पेशे से इंजीनियर होते हुए जाटव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है और लोनी में रहते हुए कई सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।
इसी क्रम में आज जाटव महासभा की बैठक सन्नी कुमार मित्रा ने अपने निवास पर की जिसमें सभा मे उपस्थित सभी लोगो ने लोनी विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर जी के कुशल कार्य की सराहना की। बैठक में जाटव समाज के सभी सम्मानित लोगो ने लोनी विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर को पूर्ण समर्थन देने को कहा। बैठक में कॉलोनी के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता सन्नी कुमार मित्रा प्रदेश उपाध्यक्ष जाटव महासभा ने कि जिसमें कॉलोनी के प्रमुख लोग पप्पू जाटव, सुरेंद्र जाटव, जयकरण जाटव, राजवीर जाटव, शेखर जाटव, महावीर सिंह करणवीर राजेंद्र गोपाल खटीक भोपाल बागड़ी अमित पांचाल, राजेंद्र पांचाल, सत्येंद्र, सत्यदेव सिंह, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।