Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पार्षद तेजपाल राणा ने किया निरीक्षण

पार्षद तेजपाल राणा ने किया निरीक्षण


पार्षद तेजपाल राणा ने वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के E ब्लॉक में  15  लाख की लागत से 260 मीटर लम्बाई वाली सोनू पार्किंग वाली गली में चल रहे नाली व इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ! ज्यादातर घरों के सामने रास्ते में लगाये गए समर्सिबल इतना ऊँचा उठाकर चिनाई कर दी गई हैं कि आधा रास्ता तो इसी से घिर गया था मोके पर पहुँचकर रास्ते से ऊपर उठाकर की गई चिनाई को तुड़वाया गया ! आगे से चिनाई रास्ते से ऊपर  उठाकर ना करने की हिदायत दी कॉन्ट्रेक्टर को भी निर्माण कार्य से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए !

पार्षद तेजपाल राणा ने किया निरीक्षण


close