पार्षद तेजपाल राणा ने किया निरीक्षण
पार्षद तेजपाल राणा ने वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के E ब्लॉक में 15 लाख की लागत से 260 मीटर लम्बाई वाली सोनू पार्किंग वाली गली में चल रहे नाली व इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ! ज्यादातर घरों के सामने रास्ते में लगाये गए समर्सिबल इतना ऊँचा उठाकर चिनाई कर दी गई हैं कि आधा रास्ता तो इसी से घिर गया था मोके पर पहुँचकर रास्ते से ऊपर उठाकर की गई चिनाई को तुड़वाया गया ! आगे से चिनाई रास्ते से ऊपर उठाकर ना करने की हिदायत दी कॉन्ट्रेक्टर को भी निर्माण कार्य से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए !

