विश्व हिंदू परिषद लोनी नगर द्वारा लोनी बस स्टैंड के पास अवैध रूप से बने पीर को हटाने की मांग।
आज विश्व हिंदू परिषद लोनी नगर अध्यक्ष अभय चौहान जी के नेतृत्व में जिला संयोजक हरदीप सिंह और सभी कार्यकर्ताओं के साथ लोनी तहसील मे उपजिला अधिकारी लोनी के नाम नायब तहसील दार देवेन्द्र कुमार मिश्रा को ज्ञापन दिया गया और उनसे लोनी नगर पालिका क्षेत्र मे लोनी बस स्टैंड के पास अवैध रूप से बने पीर को हटाने की मांग की गई जोकि पूर्ण रूप से अवैध है। जिसके कारण सर्वसाधारण को आने जाने मे दिक्कतो का सामना करना पडता है और सडक निर्माण कार्यो मे भी उसके कारण बहुत बाधा आ रही है। इसलिए यह अवैध पीर वहां से हटवाया जाए जिसमे अभय चौहान नगर अध्यक्ष हरदीप सिंह जिला संयोजक राहुल शर्मा नगर मंत्री नरेंद्र डेडा कार्य अध्यक्ष मनोज गोरक्षा प्रमुख सुशील पटेल सह मंत्री नितिन सह सुरक्षा प्रमुख सुमित शर्मा ,अरण आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

