परसों रात्रि हुए जानलेवे हमले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना होने के कारण अखिलेश शर्मा काफी भयभीत।
नीति खंड स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के पास बृहस्पतिवार रात करीब 11 बज कर 50 मिनट पर आडी कार से दोस्त के साथ घर जा रहे फार्म हाउस संचालक अखिलेश शर्मा पर तीन गाड़ियों से आए युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्होंने कार पीछे भगाकर अपनी जान बचाई। पेड़ से टकराकर कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उनकी शिकायत पर दो नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है।
यह भी पढ़े:-बंदूकधारियों ने ग़ाज़ियाबाद के बिज़नेस मैन पर किया हमला।
इस वारदात में अब तक दोनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने के कारण फार्म हाउस संचालक अखिलेश शर्मा काफी भयभीत है, उनको अपनी जान का खतरा बना हुआ है, वह चाहते है कि जल्द से जल्द पुलिस दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजे।