पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस नसीम खान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई हमेशा साथ देने का दिया आश्वासन।
कल दिनांक 9-12-2020 को भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी श्री के सी वेणु गोपाल जी ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारी और जिला शहर अध्यक्षों की घोषणा की है जिसमें गाजियाबाद अल्पसंख्यक समाज के यामीन मलिक को जिला अध्यक्ष एहसान अली को जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी का महानगर अध्यक्ष रोहन वाशिंगटन और सरदार यशवीर सिंह जी को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी का सचिव मनोनीत किया है।
अल्पसंख्यक समाज के इन सभी युवाओं की नियुक्ति के लिए पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा जी, पूर्व महानगर अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा जी, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस नसीम खान जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन शर्मा जी,पूर्व पार्षद सुनील चौधरी जी,पूर्व संगठन प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी नरेंद्र राठी जी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेंद्र शर्मा जी,पूर्व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूजा चड्ढा जी,इंटक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता जी और पूर्व पार्षद प्रत्याशी राजू शर्मा जी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम जी को धन्यवाद करते हुए उक्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है।
बधाई देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस नसीम खान ने कहा कि उन्होंने अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रहते हुए हर संभव कोशिश की है कि जनपद में किसी भी स्तर से सरकारी तौर पर अल्पसंख्यकों का शोषण ना हो सके अपने समय में मैंने अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित हर मुद्दे को प्रशासन के सामने उठाकर उसका हल कराने की कोशिश की है आज बहुत खुशी की बात है की यामीन मलिक जैसे सक्रिय और एहसान अली जैसे कांग्रेस के वफादार मेहनतकश वर्कर को शाहनवाज आलम जी ने जिम्मेदारी देकर साबित किया है कि कांग्रेस में मेहनतकश लोगों को अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष नसीम खान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया कि भविष्य में अल्पसंख्यक कांग्रेस की मजबूती के लिए वह अपना साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को देते रहेंगे।