अयोध्या राम मंदिर निर्माण में सभी राम प्रेमीयो को बढ-चढ़कर सहयोग करना चाहिए भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन अध्य्क्ष विजेन्द्र त्यागी
लोनी: आज रविवार को सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष विजेंदर त्यागी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लोनी की कई कॉलोनियों में टोली के साथ जाकर धन संग्रह किया।
भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेंदर त्यागी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिये धन संग्रह टोली के साथ लगातार चल रहे है सम्पर्क में कृष्णा विहार, राम विहार, राम इंक्लेव, जयश्री इन्क्लेव, प्रवेश विहार में लोगो ने भरपूर सहयोग और समर्थन दिया और राम मंदिर निर्माण की खुशी सबके चेहरो पर साफ नजर आ रही थी। इस दौरान फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा "अयोध्या राम मंदिर निर्माण में सभी राम प्रेमीयो को बढ-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।"
इस अवसर पर विशेष रूप से विजेंदर त्यागी के साथ आनंद कुमार, राजेन्द्र ठाकुर, सुरेश भटनागर, चन्द्रकिशोर जायसवाल, घनश्याम शर्मा, गौरव, कोमल पेंटर, आदि उपस्थित रहे।