Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति का बढ़ रहा कारवां।

लोनी, गाजियाबाद और दिल्ली के अंदर ऑटो चालकों की कोई भी समस्या हो, उसका तत्काल समाधान और हमेशा ऑटो चालकों के लिए तत्पर रहने वाली ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने गाजियाबाद के इंद्रापुरम जयपुरिया ऑटो स्टैंड की तीन साथियों को नियुक्ति पत्र देकर सौंपी जिम्मेदारियां।

ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति का बढ़ रहा कारवां


साहिबाबाद: सर्व धर्म संगम सेवा समिति के अध्यक्ष शानू खान ने बताया कि हमारी ऑटो यूनियन के कार्य से खुश होकर पूरे गाजियाबाद के ऑटो चालक हमसे जुड़ रहे हैं और हमारी ऑटो यूनियन का परिवार बढ़ रहा है, इसी क्रम में गाजियाबाद के इंद्रापुरम जयपुरिया ऑटो स्टैंड के तीन साथियों को नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी रामवीर सिंह राठौर को ऑटो यूनियन इंद्रापुरम का प्रधान, विवेक सिंह राठौर को संयुक्त प्रधान और रूप सिंह जी को संयुक्त प्रधान पद के नियुक्ती पत्र देकर सम्मानित किया और आगे भी अलग अलग ऑटो चालकों को जागरूक कर जिम्मेदारियां देते रहेंगे।


समिति के महासचिव मोहम्मद रिजवान ने सभी नवनियुक्त पदाधकारीयों को शपथ दिलाई कि पूर्ण निष्ठा से समिति के सारे नियमों का पालन करते हुए इस कारवां को आगे बढ़ाते रहेंगे।


इंद्रापुरम प्रधान रामवीर सिंह राठौर ने बताया कि वो ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के सदैव आभारी है, शुक्र गुजार है, उन्होंने कहा कि मुझे इस ज़िम्मेदारी के लायक समझा, हम भविष्य में समिति की विचारधारा, कार्य, लोगो तक पहुंचाएंगे और ऑटो चालकों की समस्याओं का पूर्ण समाधान कर समिति के विश्वास पर खरे उतरने में भरपूर कोशिश करेंगे।


ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति की तरफ से इंद्रापुरम के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।

close