11 साल के बच्चे ने अपने पिता से मांगी 10 करोड़ की फिरौती।
आपको यह खबर फिल्मी कहानी सी लग रही होगी, लेकिन है एकदम सच। 5वीं क्लास का बच्चा अपने पिता से ही 10 करोड़ की फिरौती मांग रहा था। वह भी एक ईमेल अकाउंट हैक करके। गाजियाबाद के वसुंधरा कॉलोनी के रहने वाले राजीव कुमार ने 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगे जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। उनका कहना था कि कोई हैकर धमकी दे रहा है कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वह उनकी अश्लील तस्वीरें जगजाहिर कर देगा। इतना ही नहीं, फिरौती मांगने वाला उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए Technical experts की टीम काम पर लगाई। उसके बाद जो पता चला, उससे सब भौंचक्के रह गए।
ईमेल हैक कर बदला पासवर्ड
राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी को किसी ने उनका ईमेल हैक कर लिया था। उनके ईमेल का पासवर्ड और वेरिफिकेशन के लिए दिए जाने वाले मोबाइल नंबर को भी बदल दिया गया। इसके बाद उन्हें 10 करोड़ रुपए की फिरौती का ईमेल आया। राजीव कुमार ने यह भी बताया कि हैकर की ईमेल से पता चलता है कि वह लगातार उनके ऊपर नजर रख रहा है। पुलिस ने हर तरह की तकनीकी जानकारी राजीव कुमार से जुटाई, और तलाश शुरू कर दी।
बेटा जो 11 साल का है ही वो ही कर रहा था ब्लैकमेल
पुलिस की टीम ने एक्सपर्ट्स के जरिए पता लगाया कि धमकी भरा ईमेल भेजा कहां से गया था। टीम यह जानकर हैरान रह गई कि ईमेल तो राजीव के घर से ही भेजा गया है। ऐसा पुलिस को आईपी अड्रेस की छानबीन से पता चला। असल में हर इंटरनेट डिवाइस का अपना एक I.P address (Internet Protocol) होता है। इस नंबर के जरिए ही इंटरनेट डिवाइस दूसरे नेटवर्क से कम्यूनिकेट करती है।
क्या कहते है पुलिस के अधिकारी
साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सुमित कुमार ने बताया बच्चे को कुछ समय पहले स्कूल की आनलाइन क्लास में कंप्यूटर क्लास के दौरान साइबर अपराध और उनसे बचने के संबंध में जानकारी दी गई थी। इसके बाद बच्चे ने यू-ट्यूब पर हैकिंग के कुछ वीडियो देखकर जानकारी जुटाई। साइबर सिक्योरिटी के बारे में पता करने के दौरान उसे ये सब जानकारी मिली। उसने अपने पिता की ईमेल आईडी हैक की। उसने दूसरी ईमेल आईडी बनाई और उससे अपने पिता को 10 करोड़ की फिरौती वाला ईमेल कर दिया। पुलिस इस सम्बंध में बच्चे से पूछताछ कर रही है।