स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती लाजपत नगर व्यापार संगठन ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता सेनानी लाजपत राय की जयंती पर लाजपत नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारी व्यापारियों ने किया नमन
लाला लाजपत राय की जयंती के मौके पर गुरुवार को लाजपत नगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष ठाकुर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में महामंत्री मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश चंद गुप्ता, संरक्षक राम कुमार भारद्वाज, नरेंद्र सिंह व संगठन के व्यापारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया।
साहिबाबाद: लाला लाजपत राय की जयंती के मौके पर गुरुवार को लाजपत नगर व्यापार संगठन ने श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया। संचालन मनीष भारद्वाज ने किया। पूर्व पार्षद प्रत्याशी हिमांशु शर्मा ने कहा स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है और इससे सभी पीढ़ी के लोगों को प्रेरणा मिलती है।' वर्ष 1865 में पंजाब में जन्मे लाला लाजपत राय 'पंजाब केसरी' के नाम से भी प्रसिद्ध हुए। आज की पीढ़ी को भी जरूरत है उनके बताए रास्ते पर चलने की और लोगों को इससे प्रेरणा मिलती है।'
'लाल बाल पाल' में तीन स्वतंत्रता सेनानियों व समाज सुधारकों में से एक लाला लाजपत राय थे। उनकी जयंती पर उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मोहित शर्मा, अमित शर्मा, सुभाष त्यागी, पंकज गोयल, निर्दोष तोमर, अनिल शर्मा, हरिओम त्यागी, आदित्य प्रताप सिंह, प्रशांत पटेल, हिमांशु शर्मा, मनीष भारद्वाज, राजू पंडित, राजेश कुमार, एम के सिंह, गुलशन अरोरा, अनिल भारद्वाज, रिंकू कुमार, पंकज कुमार, आदि व्यापारी मौजूद रहे।