तांडव वेब सीरीज पर माफी नहीं, पूर्ण लगे प्रतिबंध-धर्मेंद्र त्यागी।
अमेज़न प्राइम वीडियो तांडव को लेकर आज त्यागी महासभा लोनी ने किया ट्रॉनिका सिटी थाने में प्रदर्शन कर दिया शिका
यती पत्र।
धर्मेंद्र त्यागी ने कहा तांडव वेब सीरीज निर्माता अब्बास अली, सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया तथा जीशान अय्यूब अभिनीत न्यू एपिसोड वाले राजनीतिक फिल्म तांडव की स्ट्रीमिंग में हिंदू देवी देवताओं का उपहास उड़ाया गया। यह जिहादी आतंकवादी सोच और टुकड़े टुकड़े गैंग के लोगों के द्वारा हिंदू सनातन धर्म आस्थाओं के साथ सोची-समझी विदेशी फंडिंग पाकिस्तानी दाऊद इब्राहिम के द्वारा ऐसा षड्यंत्र रचा गया है।
उपाध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा तांडव वेब सीरीज में कॉलेज छात्र के रूप में जीशान के द्वारा भगवान महादेव के अभिनय वाले दृश्य को दिखाकर भगवान शिव का अपमान किया जा रहा है।
ऐडवोकेट लवी त्यागी ने कहा तांडव के निर्माता और उसके कलाकारों में अगर हिम्मत है तो अल्लाह खुदा पर इस तरह की फिल्म बनाकर देखें सैफ अली अब्बास अली और सभी जुड़े लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए।
हम सब की मांग है इन देहाती लोगों ने हमेशा वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू धर्म व संस्कृति को बदनाम करने की साजिद चला रखी है।
देश के 100 करोड़ हिंदुओं ने सैफ अली अब्बास अली और अन्य लोगों की फिल्मों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया तो हीरो से जीरो हो जाएंगे होश में आ जाओ, अभी भी वक्त है, वरना 1 दिन देश के लोग तुम्हें जीरो बना देंगे।
इस मौके पर अमित त्यागी मास्टर शिवकुमार संजीव त्यागी नरेश त्यागी उमेश त्यागी रविंद्र त्यागी विनीत त्यागी बाग एस त्यागी हरिओम त्यागी राहुल त्यागी अचिन त्यागी सुनील त्यागी कुलदीप त्यागी, आदि साथ थे।
भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे