Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी के मंडोला में बालिकाओं के लिये लगाया हेमोग्लोबिन जाँच कैम्प


आज बुधवार को ग्राम मन्डोला के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में भारत विकास परिषद मन्डोला लोनी समिति ने महिला व बालविकास प्रोजेक्ट "बेटी है तो सृष्टि है" के अंतर्गत बालिकाओं में रुधिर में आयरन की कमी या एनीमिया की जांच के लिये एक केम्प का आयोजन किया गया। कार्य का शुभारंभ समिति अध्यक्ष बेलीराम ने सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप जला केम्प में संसार डाइग्नोस्टिक लेब सोनिया विहार दिल्ली के डॉ. भारत भूषण ने लगभग 45 बालिकाओं व महिलाओं के रक्त के नमूने एकत्र किए। डॉ. भारत भूषण ने बालिकाओं को एनीमिया जैसी कुपोषण से बचने के लिए सन्तुलित भोजन लेने व भोजन में हरी सब्जियों खास कर पालक,चकुंदर, आंवला, गाजर का उपयोग करने की सलाह दी।


लोनी के मंडोला में बालिकाओं के लिये लगाया हेमोग्लोबिन जाँच कैम्प

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद ने बालिकाओं को आयरन युक्त भोजन के प्रतीक गुड़, भुना चना, आंवला, चुकंदर का भी वितरण किया। रक्त में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर जल्द ही स्वास्थवर्धक अन्य सामग्री भी वितरित की जाएगी। 

लोनी के मंडोला में बालिकाओं के लिये लगाया हेमोग्लोबिन जाँच कैम्प


इस अवसर पर भारत विकास परिषद के विजय कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ नारे को समय की जरूरत बताया जो समय समय पर जागरूकता अभियान के द्वारा बताया जाता रहेगा। साथ ही विधालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र कुमार वाल्मीकि ने भारत विकास परिषद के महिला व बाल विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम "बेटी है तो सृष्टि है" प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए जरूरी बताया ओर देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए नारी सशक्तिकरण के अनुरूप बढ़ने वाली बालिकाओं को शाररिक पोषण की युक्तियों से जागरूक कर के सहयोग करना चाहिए।


प्रधानाचार्य बिजेंद्र शर्मा ने श्रीमती शाखा प्रमुख पूनम शेहरा, प्रांतीय महिला प्रमुख रेणु बंसल रीजनल महिला मंत्र योगेश वशिष्ट व जिला संयोजिका मधु मित्तल का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्धक श्री जय प्रकाश पाल,प्रधानाचार्य बिजेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया। अमन त्यागी, निधि, प्रीति, अमित, राहुल, मनीषा, रेणु, आदि उपस्थित रहे।


close