Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी का निकला संसद भवन उड़ा देने की धमकी देने वाला, हुआ गिरफ्तार।


लोनी का निकला संसद भवन उड़ा देने की धमकी देने वाला, हुआ गिरफ्तार

सोमवार रात एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के होश उड़ा दिए जब उसने संसद भवन को उड़ा देने की धमकी दी है। धमकी देने वाले आरोपी की जांच हुई, तो पता लगा कि वह लोनी बॉर्डर इलाके का जवाहर नगर कॉलोनी का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना बॉर्डर थाना प्रभारी को में दी, जिसके बाद बॉर्डर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी के जवाहर नगर निवासी विपिन में सोमवार रात दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके संसद भवन उड़ा देने की धमकी दी थी। धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया था। दिल्ली पुलिस हरकत में आई, सवेरे कॉल डिटेल निकाली, तो पता चला थाना बॉर्डर इलाके की जवाहर नगर कॉलोनी का रहने वाला विपिन है। दिल्ली पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना लोनी बॉर्डर थाना इंचार्ज ज्ञानेश्वर बौद्ध को दी। 


लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थाना इंचार्ज ने बताया कि दिल्ली पुलिस की सूचना पर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है और बताया कि आरोपी विपिन ने शराब के नशे में दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर धमकी दी थी। अब आरोपी के खिलाफ धारा 151 शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

close