उड़ान भरने के बाद विमान लापता हादसे की आशंका
इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के बाद एक यात्री विमान लापता है। इस विमान में 62 लोग सवार थे. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flightradar24 के मुताबिक, ये विमान एक मिनट से भी कम समय में 10 हजार फुट नीचे आया। विमान का पता लगाने के लिए राहत और बचाव दलों को सक्रिय किया गया है।
A Sriwijaya Air plane with 62 people including 12 crew on board lost contact after taking off from Indonesia's capital Jakarta. Rescuers said suspected debris had been found in the sea off the city: Reuters https://t.co/ddpTICMT0C
— ANI (@ANI) January 9, 2021
इस विमान ने इंडोनेशिया के जकार्ता से पोंटियानाक (Pontianak) के लिए उड़ान भरी थी। ये एक बोइंग 737 विमान था जिसका नाम SJ182 था। श्रीविजया एयर का कहना है कि वो इस उड़ान के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों ने बताया कि लापता हुए विमान से आख़िरी संपर्क स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.40 मिनट पर हुआ था।
26 साल पुराना था प्लेन
flightradar24 के मुताबिक ये विमान एक मिनट से भी कम वक्त में 10 हजार फुट नीचे आ गया था। इस विमान ने अपनी पहली उड़ान मई 1994 में भरी थी। ये एक 26 साल पुराना प्लेन था।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ मछुआरों ने हादसा होते हुए देखा। चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने एक धमाके की तेज आवाज भी सुनी थी। एक चश्मदीद ने कहा कि उसने विमान को समुद्र में गिरते हुए देखा था।