पीर कॉलोनी वासियों ने पूर्व चेयरमैन वह पार्षद पंचम चौधरी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
आज पीर कॉलोनी वासियों ने दी पंचम चौधरी को नववर्ष की शुभकामनाएं वसुंधरा जोन के पूर्व चेयरमैन एवं पार्षद श्री पंचम चौधरी जी एवं कविता चौधरी जी को उनके निवास स्थान साहिबाबाद गांव में जाकर पीर कॉलोनी वासियों ने उनको प्रतिक चिन्ह देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े:-2 साल पहले चोरी हुई कार, जिसे इंस्पेक्टर साहब चला रहे थे, एक फ़ोन जिससे सारा खेल बिगड गया
इस अवसर पर अबू हसन अब्बासी, सद्दाम हुसैन, आरीफ मुन्ना, आशु प्रधान, इमरान खान, अनीश खान, वाजिद भाई, गायत्री गिरी, आदि लोग मौजूद थे। पंचम चौधरी जी ने सभी आए मित्रों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया और उनको नववर्ष की शुभकामनाएं दी