Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

त्यागी समाज करेगा अपनी भागीदारी सुनिश्चित प्रधान धर्मेंद्र त्यागी


आज ग्राम मंडोली में एनसीआर आसपास के  देहात क्षेत्रों  के त्यागी समाज की बैठक संपन्न हुई

त्यागी समाज करेगा अपनी भागीदारी सुनिश्चित प्रधान धर्मेंद्र त्यागी


लोनी विधानसभा 53 त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी के नेतृत्व में  सैकड़ों की संख्या में  युवा और बुजुर्ग  पहुंचे  धर्मेंद्र त्यागी ने कहा ने कहा इस बार राजनीति व्यापार शिक्षा अन्य क्षेत्रों में समाज के युवा बेरोजगार बच्चों का नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ाएंगे और नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करेंगे व्यापार के क्षेत्र में जो व्यापार करना चाहता है उसे व्यापार में सहयोग करेंगे जो राजनीतिक क्षेत्र में किसी भी दल या पार्टी में रहे उनको चुनाव लड़ा कर आगे बढ़ाने का काम करेंगे जिला पंचायत के चुनाव में भी त्यागी समाज अपनी मजबूत दावेदारी करते हुए हिस्सेदारी तय करेंगे और चुनेंगे अपना जिला पंचायत सदस्य। त्यागी ने कहा समाज में दे फिजूल खर्चो बंद करना होगा और युवाओं को नशे की लत उसे भी दूर रखने का कार्य करेंगे



मुनेश त्यागी जी ने कहा संगठन को मजबूत करना और युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करना हमारा लक्ष्य होगा


समाज को संगठित और बच्चों को शिक्षित करते हुए स्पोर्ट्स में भी युवा बच्चों को आगे बढ़कर अपना लक्ष्य तय करना चाहिए जो समाज शिक्षित होता है वही अपना लक्ष्य तय करता है और अपने लक्ष्य में कामयाब होता है इस मौके पर मुख्य रूप से


सचीनत्यागी अमित त्यागी सुनील त्यागी मुनेश त्यागी मास्टर नरेन्द्र त्यागी रामपाल त्यागी हरदीप त्यागी निशांत त्यागी कुलदीप त्यागी मुकेश त्यागी प्रशांत त्यागी सनी त्यागी संजीव त्यागी सचीनत्यागी किशनचंद त्यागी विशाल त्यागी

close