युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने उठाए सरकार पर सवाल
गाजियाबाद के गुलधर गाँव निवासी युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने मुरादनगर में हुई शमशान घाट की घटना पर अपना रोष व्यक्त किया तथा मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर अपना रोष व्यक्त किया तथा कहा कि ये कैसा समय चल रहा है कि हिंदू हितों की बात करने वाली पार्टी के सदस्य आजकल शाहिन बाग में गोली कांड के आरोपी को पाटी की सदस्य दे रहे हैं तथा गरीब व जरूरत मंद लोगों को परेशान कर रहे हैं आज बीजेपी के नेता शमशान घाट के नाम पर इतना बड़ा घपला कर रहे हैं ये शमशान अकतूबर 2020 में बना था तथा जनवरी में गिर गया इसका जिम्मेदार को फौरन
कड़ी से कड़ी सजा दी जाये इस मौके पर युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने मौन रखकर मुरादनगर शमशान घाट के लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

