ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर किया प्रसाद वितरण
गाज़ियाबाद: लोनी में सामाजिक संगठन ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए लोनी इंटर कॉलेज के सामने प्रसाद वितरण (खिचड़ी भंडारा) किया। लोनी क्षेत्र जिस आपसी भाईचारे के लिए जानी जाती है उसी भाईचारे को आगे बढ़ाते हुए ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने आज राहगीरों ओर ऑटो चालकों को दोपहर के समय प्रसाद वितरण किया।
ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के अध्यक्ष शानू खान जी ने बताया की पिछले काफी समय से लोनी के भाईचारे और ऑटो चालकों के हित में कार्य करते आ रहे हैं उसी तरह भविष्य में भी ऑटो चालक और जनहित में कार्य करते रहेंगे।
बतौर ए मेहमान सतीश सिंह तोमर ओर मनोज चौहान इस कार्य क़ी काफी प्रशंसा की। मौके पर मौजूद रहे अध्यक्ष शानू खान, महासचिव मोहम्मद रिजवान, कोषाध्यक्ष शददन सिद्दीकी, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा उर्फ पंडित जी, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, कार्यालय मंत्री जावेद मलिक, आरिफ मलिक, सखावत अंसारी, आदि।