Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ग्राम टीला को नगर पालिका लोनी में जोड़ने से नाराज ग्रामीणों ने की पंचायत।

ग्राम टीला को नगर पालिका लोनी में जोड़ने से नाराज ग्रामीणों ने की पंचायत।


गाजियाबाद लोनी टीला शाहबाजपुर गांव के आर्य समाज मंदिर में ग्रामीणों ने पंचायत कर नगर पालिका लोनी विस्तार में टीला गांव को शामिल करने का विरोध किया ग्रामीणों ने कहा कि गांव के अस्तित्व को खत्म करने के लिए यह साजिश की जा रही है गांव के लोग ग्राम पंचायत के माध्यम से ही अपने गांव का विकास कार्य एवं आपसी मुद्दों को निपटाने में सक्षम है। ग्रामीणों का कहना है कि लोनी नगर पालिका खुद का विकास ही अभी तक नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़े:-नगर पालिका लोनी सीमा विस्तार के विरोध में पंचायत आयोजन कर शासन को आपत्ति पत्र भेजा।

सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पता चलता है कि लोनी में तमाम जगह बदहाली हैं और तमाम जगह पर विकास कार्य नहीं हो रहे हैं ऐसे में नगरपालिका का विस्तार कर गांवों को नगर पालिका में जोड़कर गांव के बदहाली के दिन लाने का कार्य किया जा रहा है।जिसका ग्रामवासी पुरजोर विरोध करते हैं वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीण तहसील दिवस पर जाकर गांव की तरफ से आपत्ती पत्र सौंपने की बात की गई है पंचायत में टीला गांव के सैकड़ों निवासी मौजूद रहे

close