भूमाफियाओं के खिलाफ फिर एक्शन में दिखे विधायक नंदकिशोर गुर्जर।
भूमाफियाओं के खिलाफ फिर एक्शन में दिखे विधायक नंदकिशोर गुर्जर, डाबर तालाब में शमशान घाट की भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को गिरवाने और चारदीवारी बनवाने के दिये आदेश।
यह भी पढ़े:-लोनी में करोड़ों की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शुभारंभ
लोनी विधानसभा में भूमाफ़ियाओं के खिलाफ स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मुहिम लगातार जारी है। शनिवार को डाबर तालाब में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रयास से लगभग 1 करोड़ की लागत से निर्मित करवाये जा रहे शमशान घाट की भूमि पर भूमाफ़ियाओं द्वारा कब्जे की सूचना पर विधायक ने स्वंय पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इन दौरान विधायक ने कब्जा की सूचना सही पाने पर तहसीलदार, पटवारी और कानूनगो को शमशान और तालाब की ज़मीन की तुरंत पैमाईश करवाकर कब्जा मुक्त करवाने के आदेश दिए। विधायक के सख्त तेवर देख अधिकारियों ने आनन फानन में कब्जा की गई जमीन को चिन्हित करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी।
विधायक ने भूमाफ़ियाओं को दी चेतावनी कहा, आदत से बाज आए भूमाफिया, दिए एफआईआर के निर्देश:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कब्जा की गई जमीन का निरीक्षण कर तुरंत तहसीलदार प्रकाश सिंह, पटवारी, कानूनगो और अन्य अधिकारियों को डाबर तालाब पर ही तलब कर लिया। इस दौरान विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप भूमाफ़ियाओं के खिलाफ अभियान और कठोर कार्रवाई जारी रखा जाए अधिकारी स्वंय आफिस से बाहर निकलकर लोनी में सरकारी और गैरसरकारी ज़मीनों का स्थलीय निरीक्षण करें। विधायक ने तहसीलदार को शमशान घाट की भूमि के साथ तालाब की भूमि की ज़मीन की पैमाईश के आदेश देते हुए कहा कि जो भी निर्माण या घर इस पैमाईश के अंदर पाए जाते है उनपर तुरंत कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण किया जाए। दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर मोटा जुर्माना लगाया जाए और ज़मीन की चारदीवारी की जाए जिससे कोई भविष्य में शमशान घाट और तालाब की भूमि पर कब्जा करने से पहले 100 बार सोचे। विधायक ने अधिकारियों को पूरी कार्यवाही के बाद विस्तृत रिपोर्ट से अवगत कराने के लिए भी कहा।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मैं भूमाफ़ियाओं को चेतावनी देता हूं कि अब लोनी में उनके दिन लद चुके है जितनी जल्दी हो सकें अपनी हरकत से बाज आये और लोनी छोड़कर निकल जाए वरना सभी की जगह डासना जेल में होगी। लोनी में सरकारी व आम जनमानस की भूमि पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने लगभग 1 करोड़ की लागत से बन रहे शमशान घाट के कार्य का भी निरीक्षण किया।
वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर को एक्शन में देख कॉलोनीवासियों ने विधायक की कार्यशैली की तारीफ करते हुए आभार जताया। इस दौरान इस दौरान भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, विकास गर्ग, प्रदीप गहलोत, प्रशांत ठाकुर, दिनेश डेढा, नारायण शर्मा, कालीचरण गर्ग, अंशुल पहलवान, आदि मौजूद रहें।