Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अवैध ओयो होटल को बंद कराने पर सभासद ने एसडीएम महोदय को धन्यवाद पत्र सौप कर जताया आभार

अवैध ओयो होटल को बंद कराने पर सभासद ने एसडीएम महोदय को धन्यवाद पत्र सौप कर जताया आभार


पूर्व में दिनांक 17/12/2020 को नगर पालिका क्षेत्र के 100 फुटा मार्ग पर स्थित राजीव गार्डन कॉलोनी नये बिजली घर के पास नया ओयो होटल खुले जाने पर नगर पालिका सभासद वार्ड नंबर 10 नीरज शर्मा पत्नी कमल शर्मा द्वारा बंद कराए जाने को लेकर एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा गया था

यह भी पढ़े:-राजीव गार्डन में oyo hotel को बंद करवाने के लिए सभासद नीरज शर्मा ने SDM को सौपा ज्ञापन

अवैध ओयो होटल को बंद कराने पर सभासद ने एसडीएम महोदय को धन्यवाद पत्र सौप कर जताया आभार


जिसमें कमल शर्मा द्वारा अवगत कराया गया था कि राजीव गार्डन कालोनी 100 फुटा रोड नये बिजली घर के पास एक नया ओयो होटल खोला जा रहा है जो कि रिहाईसी कॉलोनी के बीच में आता है जिसका कॉलोनी के लोगों में भारी रोस है ओयो होटलों में आए दिन अश्लील हरकतें होती रहती हैं जिसके कारण हमारी आज की नई युवा पीढ़ी पर इसका गलत असर पढ़ता जा रहा है यदि ओयो होटल रिहायशी कॉलोनियों के बीच में खोले जाएंगे तो कॉलोनी के लोगों का जीना दुर्भर भर हो जाएगा व जिस स्थान पर इस ओयो होटल को खोला जा रहा था उसके ठीक सामने ही शिव मंदिर है जिस पर कॉलोनी की प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष व बहन बेटियां मंदिर में पूजा पाठ करने जाती हैं व 50 मीटर की दूरी पर ही कन्या डिग्री कॉलेज बनने जा रहा है जो कि समय आने पर इसका गलत असर पड़ेगा इसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम महोदय द्वारा ओयो होटल को बंद करा दिया गया जिससे कॉलोनी के लोगों में काफी खुशी का माहौल है जिसको लेकर सभासद नीरज शर्मा पत्नी कमल शर्मा द्वारा धन्यवाद पत्र जारी कर एसडीएम महोदय का आभार जताया

close