सपा के अखिलेश यादव बोले कि BJP की वैक्सीन नही लगवाऊंगा, कैसे भरोसा करें।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उनके बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश ने देश के वैज्ञानिकों का अपमान किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश से माफी मांगने को भी कहा है।
क्या कहा था अखिलेश यादव ने?
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कोरोना को लेकर केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए कहा,
“कोविड के नाम पर लोगों का वेतन काटा गया। यहां किसको कोरोना है, सरकार मान ही नहीं रही कि कोरोना है। सरकार तब कोरोना मानती है, जब विपक्ष कोई कार्यक्रम करता है। क्या जरूरत है इतने फ्रीजर्स और ड्राई रन की, कोल्ड चेन बनाने की, ताली-थाली बजा दो, कोरोना चला जाएगा। जिस सरकार ने थाली ताली बजाई हो, हेलिकॉप्टर उड़ाए हों, उसे क्या जरूरत है। वैक्सीन की क्या जरूरत है। हम बिना मास्क के बैठे हुए हैं यहां। वो महंगाई और बेरोजगारी छुपा रहे हैं इसकी आड़ में। “
एक पत्रकार ने अखिलेश से कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा,
“देखिए मैं तो नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन। मैंने अपनी बात कह दी और वो भी बीजेपी लगा रही है, उसका भरोसा करूंगा मैं? अरे जाओ भाई, अपनी सरकार आएगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी। हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते।”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया वैज्ञानिकों का अपमान
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और यूपी के लोगों को अखिलेश पर भरोसा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर सवाल उठाना देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान है, जिसके लिए उन्हें (अखिलेश को) माफी मांगनी चाहिए।
श्री अखिलेश यादव जी को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को श्री अखिलेश यादव जी पर भरोसा नहीं है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 2, 2021
अखिलेश जी का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए।
वहीं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव का वैक्सीन नहीं लगवाना और इसे बीजेपी वैक्सीन कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे अधिक दुर्भाग्य की बात ये है कि एक युवा नेता वैक्सीन को एक पार्टी के साथ जोड़ रहे हैं। ये दिखाता है कि अखिलेश राजनीति से बाहर नहीं सोच सकते।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि मकर संक्रांति के आसपास यूपी में वैक्सीनेशन की शुरूआत हो जाएगी। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि दो जनवरी को लखनऊ में 6 जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। 5 जनवरी को पूरे प्रदेश के सभी जिलों में 6-6 जगहों पर ड्राई रन किया जाएगा।