Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

भारतीय किसान यूनियन अंबावता आने वाली 26 जनवरी को करेगी राजपथ पर ट्रैक्टर मार्च (प्रदेश अध्यक्ष)पं. सचिन शर्मा


सरकार की होगी ऐतिहासिक भूल यदि प्रशासन ने किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश की



भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष)  पं. सचिन शर्मा ने  कहा आज यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर पर कई दिनों से कई जिलों से पहुंचे पदाधिकारी और संगठन के सदस्य के बीच मंत्रणा की गई आने वाली 26 जनवरी को दिल्ली के एनसीआर क्षेत्र से हजारों किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलीओं के साथ करेंगे दिल्ली कूच।

 यह ट्रैक्टर मार्च किसान संगठनों की एकजुटता और संगठित शक्ति का प्रदर्शन होगा इसमें पूरी तरीके से जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर मार्च दिल्ली कूच करेगा यदि प्रशासन ने किसानों के संवैधानिक अधिकार के तहत शांतिपूर्ण मार्च को दमनकारी नीति से रोकने की कोशिश की या बल प्रयोग किया तो  उसके जवाब में सीधे साधे किसानों के द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा ।

भारतीय किसान यूनियन अंबावता आने वाली 26 जनवरी को करेगी राजपथ पर ट्रैक्टर मार्च (प्रदेश अध्यक्ष)पं. सचिन शर्मा


हम नहीं चाहते कि हमारे संविधानिक अधिकार को के बीच कोई अवरोध पैदा करे क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि किसानों का यह आंदोलन सफल हो और सरकार इस लोकतांत्रिक भारत देश में बहुसंख्यक किसानों पर निरंतर राजतंत्र की तरह अत्याचार कर रही है और पिछले 54 दिनों से किसान किस तरह अपने घर बार छोड़कर अपनी जायज मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा हुआ है 

भारतीय किसान यूनियन अंबावता आने वाली 26 जनवरी को करेगी राजपथ पर ट्रैक्टर मार्च (प्रदेश अध्यक्ष)पं. सचिन शर्मा


जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने कहा सरकार निरंतर इस भोली जाति को बहकाने की कोशिश कर रही है वह इस तरह की रणनीति पर काम कर रही है कि जिससे किसान परेशान होकर अपने गांव को वापस चला जाए किंतु यह सरकार जान ले और समझ ले कि किसान का जीवन एक तपस्वी की तरह मजबूत होता है वह यदि पृथ्वी का सीना फाड़ कर उसमें अन्न पैदा करना जानता है तो वह अपना हक भी अच्छी तरीके से लेना जानता है अब यह सरकार समझ ले कि आने वाले समय में किसान का यह आंदोलन उग्रतम रूप में होगा और सरकार यह जान ले कि किसान अब अपने गांव को वापस तभी जाएगा जब उसकी मांगे पूरी होंगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू जसमीन सिंह नोनी गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमित कसाना बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बिन्नू आधाना प्रदेश सचिव ऋषि पाल यादव जिला सचिव  संजू आधाना चौधरी ब्रह्म सिंह योगेश हसनपुरिया मास्टर शोभाराम पंवार एक्टर ख्याति रघुवंशी रिकम सोनी चौधरी सत्य बंसल चौधरी संदीप पवार तनुज मोहन।

close