Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

भव्य जग जननी दरबार का 27 वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया


लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के न्यू रामप्रस्थ बिहार में प्रत्येक वर्ष की भांति भव्य जग जननी दरबार का 27 वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव मनाया गया। 


भव्य जग जननी दरबार का 27 वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जल वाले गुरुजी ने आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं में से बहुत से लोगों की आंख की रोशनी आई है। बहुत गूंगे बच्चे भी बोलने लगे हैं। टीवी, कैंसर, आदि गंभीर बीमारियों का निदान भी मां भगवती की कृपा से हुआ है। हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य की वह अपने धर्म की सही अनुपालन करें।

भव्य जग जननी दरबार का 27 वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

यह भी पढ़े:-लोनी में शराब बांट कर वोटरों को रिझा रहे है पंचयात के कुछ भावी प्रत्याशी

धर्म सभा की अध्यक्षता वेदांत आचार्य स्वामी राघवानंद जी महाराज ने की धर्म सभा में विशेष उपस्थिति दंडी स्वामी शिवानंद महाराज जी की रही हास्य कवि श्री विक्रम सिंह शुक्ल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। दरबार के सचिव श्याम वर्मा ने दरबार की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी मंच संचालन एडवोकेट प्रदीप शर्मा ने किया। इस मौके पर गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।

close