Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 

शादी के खाने को करता था दूषित, गिरफ्तार
शादी समारोह में खाने को दूषित करता व्यक्ति

मेरठ: भोजन एक ऐसी सौगात जो विश्वास की डोर से बंधा होता है। आप कहीं भी बाहर खाना खाने जाते हैं, तो वह भरोसा होता है कि आप को साफ स्वच्छ माहौल में शुद्ध भोजन मिलेगा। हालांकि हाल ही के दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे लोगों को सोचने के लिए विवश कर दिया है कि आखिर यह हो क्या रहा है।


यह भी पढ़े:-लोनी में शराब बांट कर वोटरों को रिझा रहे है पंचयात के कुछ भावी प्रत्याशी

ऐसा ही शनिवार को हुआ मेरठ में वहां शादी के खाने को दूषित करने वाले संप्रदाय विशेष के एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। इसके पहले गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई की इस संबंध में एक वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी थी।


मेडिकल थाना क्षेत्र के अरोमा गार्डन में 16 फरवरी को शादी समारोह था तमाम लोग आए हुए थे और भोजन का आनंद उठा रहे थे। इसी बीच मौका देखकर हलवाई के साथ आया संप्रदाय विशेष का एक युवक तंदूर की रोटी ऊपर थूक रहा था। यह देख एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। शुक्रवार को वीडियो का संज्ञान लेते हुए हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाना पहुंचकर हंगामा करते हुए तहरीर दी थी। शनिवार को अधिवक्ता यशोदा यादव व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की सहायता से ढेर मोहल्ला निवासी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपित ने बताया की वीडियो 16 फरवरी का है। उस समय भी कार्यक्रम में आए लोगों ने उसका विरोध किया था, लेकिन ठेकेदार के समझाने पर लोग शांत हो गए थे।


देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन मेरठ ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष संजीव सिरोही ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी थी। उसे शनिवार को उसके ठेकेदार के घर से पकड़ लिया गया है। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही की जाएगी।

close