हर्षिता केजरीवाल, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हैं। आज ऑनलाइन ठगी की नया शिकार बनी है। हर्षिता केजरीवाल ने ऑनलाइन सामान बेचने-खरीदने के पॉपुलर प्लैटफॉर्म OLX पर पुराना सोफा बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। एक व्यक्ति ने सोफा खरीदने के लिए उन्हें अप्रोच किया। इसी दौरान ठगों ने कुछ ऐसा किया कि हर्षिता के खाते से 34 हज़ार रुपये उड़ गए। ठगों ने कैसे चूना लगाया, आपको बताते हैं।
हर्षिता केजरीवाल ने OLX पर सोफा बेचने का ऐड दिया था। एक व्यक्ति ने खुद को कस्टमर बताते हुए उनसे कॉन्टैक्ट कर बात की। विश्वास जीतने के लिए हर्षिता के अकाउंट में कुछ पैसे भेजे। भरोसा हो जाने पर उसने CM केजरीवाल की बेटी को एक QR कोड स्कैन करने के लिए कहा। बस यहीं, हर्षिता से गलती हो गई। उन्होंने जैसे ही कोड स्कैन किया, उनके अकाउंट से पहले 20 हज़ार रुपये कट गए।
हर्षिता केजरीवाल ने सोफा खरीदने की बात कह रहे व्यक्ति से शिकायत की कि यहां पैसे आने के बजाय उनके खुद के अकाउंट से पैसे कट गए हैं। इस पर उस शख़्स ने कहा कि उसने गलत QR कोड भेज दिया था, अब वह सही कोड भेज रहा है, उसे स्कैन कीजिएगा। हर्षिता ने ठग की ओर से भेजा गया कोड फिर स्कैन किया। इस बार हर्षिता के अकाउंट से 14 हज़ार रुपये निकल गए। उसके बाद हर्षिता को ठगी का अहसास हुआ। दिल्ली के सिविल लाइन्स थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।
सिविल लाइन्स पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी शख़्स की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुकी हैं। 2018 में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी भी की। फिलहाल हर्षिता खाना प्रोवाइड करने वाले एक स्टार्टअप के साथ बतौर को-फाउंडर जुड़ी हैं
