Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

नई दिल्ली: दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दीप सिद्धू 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा मामले में आरोपी हैं। 


दीप सिद्धू गिरफ्तार, 1 लाख का इनाम था, 26 जनवरी ट्रेक्टर रैली हिंसा के मामले में आरोपी था

Central Government के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 76वां दिन है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने आज 26 जनवरी में हुई दिल्ली हिंसा के मास्टमाइंड दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू के सिर पर एक लाख का इनाम घोषित किया है। दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।

कनाडा की महिला मित्र चला रही थी फेसबुक

दीप सिद्धु के मामले में पुलिस को पता चला है कि उसकी कनाडा की महिला मित्र कनाडा से ही फेसबुक अकाउंट चला रही है। उस महिला की भी पहचान कर ली गई है। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि दीप सिद्धू की महिला दोस्त दीप के वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करती है। दीप जहां भी छिपा है वहां से वीडियो शूट कर वह महिला मित्र को भेज देता है।

1 लाख का इनाम घोषित था सिद्धू पर

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गत तीन फरवरी को दीप सिद्धू, लाल किला पर केसरिया झंडा फहराने वाले जुगराज सिंह सहित आठ उपद्रवियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था। पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सिधाना ने सिंघु बार्डर से शनिवार रात को फेसबुक लाइव किया था। इससे माना जा रहा है वह सिंघु बार्डर पर किसानों के बीच ही छिपा हुआ है। तीन फरवरी को दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह व गुरजंत सिंह पर एक-एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी। गुरजोत व गुरजंत, दीप सिद्धू के साथी हैं। दोनों 26 जनवरी को उसके साथ थे। इनके अलावा जगबीर सिंह, बूटा सिंह व इकबाल सिंह की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा था।


close