गाजियाबाद जनपद का एक युवक जिसने सोशल मीडिया पर वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़ों की हत्या की धमकी दी है। उसका वह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर कोतवाल, संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें अक्षय सैनी नामक युवक सरेआम धमकी दे रहा कि 14 फरवरी के दिन कहीं भी प्रेमी जोड़ों के नजर आने पर वह गोली मार देगा। इस वीडियो को संज्ञान लेकर तत्काल आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान चंद्रपुरी नवयुग मार्केट के रहने वाले अक्षय सैनी पुत्र रामवीर सैनी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
