Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

वार्ड 37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी ने श्रीराम के मंदिर निर्माण हेत 11 लाख रुपये का किया योगदान।


श्रीराम के मंदिर निर्माण हेत 11 लाख रुपये का किया योगदान

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु वार्ड 37 साहिबाबाद गाजियाबाद के पार्षद सरदार सिंह भाटी ने समाज से सात्विक दान सहयोग करके 11 लाख रुपए के चेक सह विभाग प्रचारक वतन को देकर गिलहरी की भातिं योगदान किया।


पार्षद के साथ जनजागरण अभियान मे कालीचरण पहलवान जी,रवि भाटी (दूरसंचार समिति सलाहकार,भारत सरकार), कैलाश यादव, सोमनाथ चौहान जी आदि ने विशेष सहयोग कर समाज को जागरूक करने का कार्य किया।


मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के चरणों मे समाज का सहयोग अलौकिक है. इस अवसर पर  सह विभाग प्रचारक श्रीमान वतन जी,वैशाली महानगर कार्यवाह श्रीमान देवेंद्र प्रताप जी,महानगर सह बौद्धिक प्रमुख शिवनाथ जी,श्रीकृष्ण भाग संचालक श्रीमान भानु जी,भाग कार्यवाह श्रीमान श्रीकांत जी, लवकुश नगर कार्यवाह प्रशांत जी,नगर अभियान प्रमुख हरीश जी,रवि जी सह अभियान प्रमुख,विवेकानंद बस्ती सह प्रमुख हरिओम जी, श्रीराम शाखा कार्यवाह भूषण जी,अजय चंद्र प्रधान जी,सोमनाथ चौहान जी,श्री मुकेश जी,अजय जी भाग संपर्क प्रमुख रवि भूषण जी,भाग सामाजिक प्रमुखश्री विनोद जी,रितिक जी शहशारीरिक प्रमुख,अशोक भाटी,सुदीप शर्मा जी, दीपक ठाकुर जी, नगर संघ चालक मनु जी,आकाश,पचौरी जी गोविंद जी, अभिषेक जी, राहुल जी,रोहित, कृष्णा, शुभम,स्वास्तिक,कियांश,आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

close